बहुत ज्यादा पसीना आने के 9 कारण

By Dr. Sunetra Javkar 04/11/2023

Image Courtesy: Unsplash

1. तला हुआ, मसालेदार भोजन करनेपर बहुत पसीना आता है।

2. शरीर के स्वयंचलित सिस्टिम में त्रुटी आनेसे पसिना ज्यादा आता है। 

3. जिनको दिमाग से जुडी बिमारी है, उन्हे पसीना बहुत आता है।

4. भय, तनाव या चिंता की स्थिती में त्वचा बहुत पसीना छोडती है।

5. खूनमें शक्कर की मात्रा अगर कम हो रही हो, तो बहुत पसीना आता है।

6. जिनका मेद ज्यादा है, जो जमकर खाना खाते है उन्हे पसीना बहुत आता है।

7. पित्त प्रकोप होनेपर पसीना ज्यादा छुटता है।

8. थायरॉईड, लिम्फोमा के विकार में भी पसीने की मात्रा बढती है।

9. मद्य का सेवन करनेवाले व्यक्तीको पसीना आता रहता है।